Friday , January 27 2023

करियर के शुरुआती दिनों में सिद्धार्थ शुक्ला ने यूं दिया था ऑडिशन, वीडियो देख फैंस की आंखें हुईं नम

सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को 40 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके फैंस से लेकर साथ काम कर चुके एक्टर्स तक जिसने भी यह खबर सुनी हैरान रह गया। बिग बॉस 13 के बाद सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ। अब जब वह इस दुनिया में नहीं हैं तो उनके पुराने वीडियोज शेयर कर फैंस यादें ताजा कर रहे हैं। इस बीच सिद्धार्थ का एक ऑडिशन वीडियो वायरल हो रहा है। 

वायरल हुआ ऑडिशन वीडियो

सिद्धार्थ का यह सालों पुराना वीडियो देख कई फैंस तो बेहद भावुक हो गए। वीडियो में सिद्धार्थ ऑडिशन दे रहे हैं और डॉयलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। ऑडिशन में वह अपना दमदार अभिनय दिखा कर रहे हैं। 

बिग बॉस’ से मिली भारी लोकप्रियता

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से की थी। उन्हें ‘बालिका वधू’ से बड़ी पहचान मिली। इसके बाद ‘बिग बॉस 13’ ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया। सिद्धार्थ हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ में नजर आए थे।

सदमे में इंडस्ट्री

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके घर पर टीवी और बॉलीवुड के बड़े सितारे पहुंचे।आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, रश्मि देसाई, वरुण धवन, राजकुमार राव, अली गोनी, जैस्मिन भसीन, रश्मि देसाई सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया।