Saturday , January 28 2023

गुरु रविदास जयंती पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को गुरु रविदास जी की जयंती की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “गुरु रविदास जी की जंयती के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

रविदास जी की जयंतीरविदास-जी-की-जयंती

गुरु रविदास जी एक महान मानवतावादी और धर्म सुधारक संत थे, जिन्होंने अपना समूचा जीवन जातिविहीन समाज की स्थापना में लगा दिया।”

 उन्होंने कहा, “वे आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता के प्रतीक थे और मानव मात्र की समानता में विश्वास रखते थे। हमें गुरु रविदास जी के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए और विश्व बंधुत्व तथा समानता पर आधारित समाज का लक्ष्य हासिल करने के प्रयासों को मजबूती प्रदान करनी चाहिए।”