Friday , January 27 2023

कल्याण योजनाएं प्रभावी तरीके से लागू हों : महबूबा मुफ्ती

mehbooba-mufti_1487097867मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रियासत में आईसीडीएस विभाग की ओर से चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने पर जोर दिया है। समाज कल्याण मंत्री सज्जाद गनी लोन और राज्य मंत्री आसिया नक्काश की मौजूदगी में बुधवार को मुख्यमंत्री ने इंटिग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट स्कीम (आईसीडीएस) विभाग  की कार्यशैली की समीक्षा की।
 
उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास के दृष्टि से बनाई कल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से लगाू करने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा जमीनी स्तर पर समय-समय पर फीड बैक लेते रहने के अलावा इन योजनाओं के कार्यान्वयन की गति की निगरानी भी नोडल एजेंसियों को रखनी चाहिए।

महबूबा ने कहा कि रियासत में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को ओर प्रभावी बनाने के लिए इन्हें सामुदायिक सामाजिक केंद्र बनाया जाना चाहिए, जिसमें नन्हे बच्चों की शिक्षा के अलावा इन्हें हेल्थकेयर से भी जोड़ा गया हो। उन्होंने कहा हाल ही में 3361 और केंद्रों को मंजूरी प्रदान की गई है। वहीं 1500 आंगनबाड़ी केंद्रों को माडल केंद्र बनाने का काम भी शुरू किया गया है।